CAMrip, DVDrip, HDTS... ये सब क्या होता है
क्या आप भी मेरी तरह फिल्मो के दीवाने है? क्या आप भी फिल्मे देखने के लिए अपने मोबाइल या लैपटॉप का इस्तेमाल करते हैं ? यदि हां तो ये पोस्ट आपके लिए ही है। नमस्कार भाई लोगो मैं निशांत आज आपको डाउनलोड की गयी मूवीज के प्रिंट के बारे में बताऊंगा बताऊंगा के कैसे ये आप लोगो तक पहुँचती है। जब आपने कभी किसी वेबसाइट या टोरेंट के जरिये कोई मूवी डाउनलोड की होगी तो वंहा आपको कई विकल्प मिले होंगे जैसे:- CAMrip DVDrip HDTS BRrip WEBrip आज हम इन सब के बारे में ही जानेंगे। Rippping वह प्रक्रिया है, जिसके अंतर्गत मूवी का वीडियो, ऑडियो और subtitle को किसी DVD आदि की सहायता से कॉपी किया जाता है। CAMrip CAM rip जैसा की नाम से ही पता चलता है, इसमें मूवी पर्दे पर चल रही होती है और किसी कैमरे या मोबाइल का इस्तेमाल करके उसे रिकॉर्ड कर लिया जाता है। इसमें आवाज के लिए भी अलग से माइक्रोफोन का इस्तेमाल किया जाता है। यह प्रिंट एकदम घटिया होता है, एवं दर्शको का श...