CAMrip, DVDrip, HDTS... ये सब क्या होता है
क्या आप भी मेरी तरह फिल्मो के दीवाने है? क्या आप भी फिल्मे देखने के लिए अपने मोबाइल या लैपटॉप का इस्तेमाल करते हैं ? यदि हां तो ये पोस्ट आपके लिए ही है।
Rippping वह प्रक्रिया है, जिसके अंतर्गत मूवी का वीडियो, ऑडियो और subtitle को किसी DVD आदि की सहायता से कॉपी किया जाता है।
नमस्कार भाई लोगो मैं निशांत आज आपको डाउनलोड की गयी मूवीज के प्रिंट के बारे में बताऊंगा बताऊंगा के कैसे ये आप लोगो तक पहुँचती है।
जब आपने कभी किसी वेबसाइट या टोरेंट के जरिये कोई मूवी डाउनलोड की होगी तो वंहा आपको कई विकल्प मिले होंगे जैसे:-
- CAMrip
- DVDrip
- HDTS
- BRrip
- WEBrip
Rippping वह प्रक्रिया है, जिसके अंतर्गत मूवी का वीडियो, ऑडियो और subtitle को किसी DVD आदि की सहायता से कॉपी किया जाता है।
CAMrip
CAMrip जैसा की नाम से ही पता चलता है, इसमें मूवी पर्दे पर चल रही होती है और किसी कैमरे या मोबाइल का इस्तेमाल करके उसे रिकॉर्ड कर लिया जाता है। इसमें आवाज के लिए भी अलग से माइक्रोफोन का इस्तेमाल किया जाता है। यह प्रिंट एकदम घटिया होता है, एवं दर्शको का शोर और बात करने की आवाज भी आ सकती है।
आपके मन में ये सवाल तो आ ही रहा होगा जब यह इतना बेकार है तो इसका इस्तेमाल ही क्यों किया जाता है। इसके जवाब में मै आपसे यही कहना चाहूंगा के ये उन लोगो के लिए होता है, जो उस मूवी को देखने के लिए उत्सुक है और हर हाल में उससे देखना चाहते है।
HDTS

आपके मन में ये सवाल तो आ ही रहा होगा जब यह इतना बेकार है तो इसका इस्तेमाल ही क्यों किया जाता है। इसके जवाब में मै आपसे यही कहना चाहूंगा के ये उन लोगो के लिए होता है, जो उस मूवी को देखने के लिए उत्सुक है और हर हाल में उससे देखना चाहते है।
HDTS

HDTS भी काफी हद तक CAMrip की तरह ही होती है पर क्योकि इसमें प्रोफेशनल कैमरे का इस्तेमाल किया जाता है और माइक्रोफोन भी अच्छा इस्तेमाल किया जाता है तो इसकी गुणवत्ता उसके मुकाबले बहुत ज्यादा होती है। इसमें कैमरे को को एक स्थायी जगह पर रखा जाता है।
DVDrip

DVDrip

DVDrip ऊपर बताई गयी दोनों प्रणालियों (CAMrip, HDTS) से बेहतर है। इस प्रणाली में मूवी सीधा DVD से कॉपी की जाती है। इसके रिलीज़ होते ही बाकी सभी की जगह ये ले लेती है। इस प्रौद्योगिकी में वीडियो का फॉर्मेट AVI होता है परन्तु कई बार हो सकता है के वीडियो की गुणवत्ता कम हो।
BRrip

BRrip(Blue-Ray rip) इस तकनीक में मूवी की कॉपी किसी DVD में की जाती है अधिकांश रूप से BRrip का फाइल फॉर्मेट mkv होता है परन्तु कई जगह पर mp4 में भी उपलब्ध है। BRrip को DVDrip का उन्नत संकरण कहा जा सकता है। ये उच्च गुणवत्ता के कारण बड़े आकर की होती है 720p और 1080p में ही उपलब्ध है।
WEBrip

WEBrip इन दिनों की सबसे ज्यादा प्रचलित टेक्नोलॉजी यही है। इसमें कुछ ऐसी सामग्री जो की मुफ्त नहीं है उसकी screenrecording कर ली जाती है। उदाहरण के लिए: आप Netflix या Amazon की वीडियो अगर कंही और देख रहे है तो समझ ले ये WEBrip है।
So guys if you like this post don't hit like button, coz here isn't available. But you guys can share this post with your movie lover friends. bye bye...

BRrip(Blue-Ray rip) इस तकनीक में मूवी की कॉपी किसी DVD में की जाती है अधिकांश रूप से BRrip का फाइल फॉर्मेट mkv होता है परन्तु कई जगह पर mp4 में भी उपलब्ध है। BRrip को DVDrip का उन्नत संकरण कहा जा सकता है। ये उच्च गुणवत्ता के कारण बड़े आकर की होती है 720p और 1080p में ही उपलब्ध है।
WEBrip

WEBrip इन दिनों की सबसे ज्यादा प्रचलित टेक्नोलॉजी यही है। इसमें कुछ ऐसी सामग्री जो की मुफ्त नहीं है उसकी screenrecording कर ली जाती है। उदाहरण के लिए: आप Netflix या Amazon की वीडियो अगर कंही और देख रहे है तो समझ ले ये WEBrip है।
So guys if you like this post don't hit like button, coz here isn't available. But you guys can share this post with your movie lover friends. bye bye...

Pushpa movie downloadlink
ReplyDelete